Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

Tag: कंटालिया में 2 लाख की लूट

कंटालिया में 2 लाख की लूट
समाचार

कंटालिया में 2 लाख की लूट

कंटालिया/ पाली बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में गत 29 मई की रात को आंखों में मिर्ची डाल व्यापारी पर चाकुओं से हमला करने 2 लाख रुपए से भरा बैग लूटने वाली घटना का पुलिस ने राज खोलते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। हमले का मास्टर माइंड गिरधारीसिंह रावत है, जो कंटालिया गांव का ही रहने वाला है। वह घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बगड़ी नगर थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई ने बताया कि लूट की वारदात में शामिल भीलवाड़ा के बदनोर थाना क्षेत्र के गंभीरसिंह का बाड़िया निवासी हनुमान सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत तथा राजसमंद के देवगढ़ के ठीकरावास खुर्द निवासी गणपत सिंह उर्फ सुरेश पुत्र कुंदन सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है। भीलवाड़ा व राजसमंद के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया आंखों में मिर्ची डाल चाकुओं से किया हमला 29 मई को कंटालिया गांव ...