Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

कंटालिया में 2 लाख की लूट

कंटालिया/ पाली बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में गत 29 मई की रात को आंखों में मिर्ची डाल व्यापारी पर चाकुओं से हमला करने 2 लाख रुपए से भरा बैग लूटने वाली घटना का पुलिस ने राज खोलते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
हमले का मास्टर माइंड गिरधारीसिंह रावत है, जो कंटालिया गांव का ही रहने वाला है। वह घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बगड़ी नगर थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई ने बताया कि लूट की वारदात में शामिल भीलवाड़ा के बदनोर थाना क्षेत्र के गंभीरसिंह का बाड़िया निवासी हनुमान सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत तथा राजसमंद के देवगढ़ के ठीकरावास खुर्द निवासी गणपत सिंह उर्फ सुरेश पुत्र कुंदन सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार है।

भीलवाड़ा व राजसमंद के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

आंखों में मिर्ची डाल चाकुओं से किया हमला
29 मई को कंटालिया गांव में किराणा परचून की दुकान बंद कर चतुराराम अपने भतीजे धनपतराज सीरवी व एक बच्चे के साथ बेरे पर जा रहा था। रास्ते में अंधेरे में खड़े बदमाशों ने बाइक रुकवा कर उनकी आंखों में मिर्ची उड़ेल ली और उन पर चाकू से हमला बोल दिया। इससे चतराराम च धनपतराज के पेट व शरीर में चाकू से वार किए। बीच बचाव में बच्चा भी चोटिल हो गया। शोर शराबा सुन कर ग्रामीण मदद को दौड़े तो रात के अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाश 2 लाख रुपए से भरा बैग लूट वहां से भाग गए।
कंटालिया गांव आकर रैकी की, गांव का युवक ने बनाया थ प्लान
कंटालिया गांव में लूट की वारदात का राजफाश के लिए एएसआई सज्जनसिंह भंवरलाल सीरवी व जगदीश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिन्होंने भीलवाड़ा व राजसमंद के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंटालिया गांव के गिरधारीसिंह रावत को पता था कि गांव में किराणा परचून की दुकान चलाने वाला चतराराम सीरवी अपने बैग में रुपये लेकर घर आता-जाता है। गिरधारी ने अपने दोस्त हनुमानसिंह को व्यापारी से लूट करने का प्लान बताया। तय प्लान के मुताबिक हनुमान अपने साथी गणपतसिंह व एक अन्य साथी को इसके लिए तैयार किया और बाइक पर भीम से कंटालिया पहुंचे। 24 मई काे आरोपियों ने व्यापारी के आने-जाने के रास्तों की रैकी की।