भव्य रथनुमा आईमाताजी का वडेर – बाली (राजस्थान)
पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना कर श्रद्वालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोले
जब धर्म और आस्था की बात आती है तो सीरवी समाज हमेशा अग्रीणी रहा है। यही आस्था एक बार फिर राजस्थान के बाली नगरी में देखने को मिली। नगर में दिनांक 7 फरवरी 2020 को रथनुमा नवनिर्मित श्रीआईमाताजी के वडेर (मंदिर) की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट एवं अखंड ज्योति स्थापना महोत्सव का मांगलिक कार्यक्रम। वास्तव में बाली वडेर प्राण प्रतिष्ठा अपने आप में एक ऐतिहासिक समारोह के रूप में काफी समय तक याद रहने वाला है। रथनुमा आईमाताजी का भव्य मंदिर एवं कार्यक्रम में पधारने वाले हजारों समाज बंधुओं की व्यवस्था करना अधभुत नजारा।
धर्मगुरू दीवान माधवसिंह का बधावणा
आपको बताते हुए गर्व होता है कि जहा भी नवनिर्मित आईमाताजी को मंदिर बनता है वहा सर्वप्रथम धर्मगुरू के हाथों ही अखण्ड ज्योत की स्थापना होती है। अंखण्ड ज्योति की स्थापना के एक दिन पुर्व समा...