माही बीज महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पाली शहर की झलकियाँ
सीरवी समाज सेवा समिति की ओर से माही बीज जोश और उत्साह के साथ मनाई गई बीज को लेकर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित आई माता मंदिर से अलसुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से माता जी की विशेष आरती की गई।
इसके बाद सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने सिर पर कलश धारण कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जो सिंधी कॉलोनी सत्य नारायण मार्ग सराफा बाजार सोमनाथ मंदिर सूरजपोल नहर रोड होते हुए सीरवी किसान छात्रावास पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीतों का गायन करते हुए और युवा भजन मंडली होने आई माता के जयकारे लगा कर माहौल भक्तिमय बना दिया कई। युवाओं ने करतब दिखा कर लोगों में जोश भर दिया।
शोभायात्रा के सत्यनारायण मार्ग पर पहुंचने पर खींवराज होम्बर,रामलाल सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी,मोहनलाल कानाराम,घीसुलाल राठौर स्वरूपराम, राजाराम सहित समाज बंधुओं द्वारा कई स्थानों पर शोभा यात्रा का भव्य स्...