सीरवी खेल महाकुंभ | जैतारण में जिले के सबसे बड़े सीरवी समाज की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता
देशभर से पहुंचे 357 टीमों के 2096 खिलाड़ी | हर टीम में प्रवासी सीरवी समाज बंधुओं का दबदबा ।
जिले में अपने राजनीति दबदबा तथा सबसे बड़े सीरवी समाज को एकजुट रखने तथा सामाजिक स्तर पर मेलजोल बढ़ाने की परिभाषा भाकरवास गांव में हो रहे सीरवी खेल महाकुंभ में साकार हो रही है। देशभर से समाज बंधु अपने व्यापार तथा नौकरी से छुट्टी लेकर 4 दिनों से कई खेलों में अपनी प्रतिभा को आजमा रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है।
सीरवी समाज की 26 खेलों के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए पूरे देश से 900 टीमों में 3000 खिलाड़ी पहुंचे हैं। इनमें प्रवासी राजस्थानी ज्यादा है।
टीमों की आवभगत तथा उनकी व्यवस्थाओं में समूचे जिले के सीरवी समाज बंधु जुटे हुए हैं। सीरवी समाज में क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का होना तो आम बात है।
मगर देश के हर भाग में रहने वाले सीरवी समाज को एक ही स्थान पर प्रतियोगिताओं के ल...