राजस्थानी समुदाय महिलायों ने माँ शीतला को लगाया शीतल पकवानों का भोग
राजस्थानी समुदाय महिलायों ने माँ शीतला को लगाया शीतल पकवानों का भोग
परिवार की सुख-शांति और स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर जगह-जगह प्रवासी राजस्थानी महिलाओं ने गुरुवार को प्रातः मन्दिर परिसरों में शीतला माता की पूजा-अर्चना की। शहर के अनेक हिस्सों में प्रवासरत राजस्थानी परिवारों की महिलाएं सज-धज कर पूजा की थाली के साथ मंदिरों में पहुंची। बुधवार शाम को बनाए व्यंजनों का शीतला माता को भोग लगाया तथा विशेष पूजा-अर्चना की। गुरूवार को घरों में चूल्हे नहीं जलाए गए। घर में सभी ने बुधवार को बनाए गए व्यंजन खाकर आनंद लिया।
भेटत पूरा गाँव में प्रवासी राजस्थानी महिलाओं ने बुधवार सुबह गाँव के स्थित बिसलुमारम्मा मंदिर के परिसर में रंगपंचमी से अष्टमी के दिन मनाया जाने वाला लोक पूर्व शीतला रंगपंचमी को श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाई गई। राजस्थान के विभिन्न समुदाय की महिलाएं राजस्थानी परिवेश में सज-धजकर माँ शी...