भाकरवास में चल रही द्वितीय अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा एवं सीरवी परगना चेरिटेबल ट्रस्ट जैतारण के तत्वावधान में आयोजित भाकरवास गांव के सीरवी इंटरनेशनल स्कूल में द्वितीय अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता में 2 हजार 96 खिलाडिय़ों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता भाग लिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीरवी समाज धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि खेलों में आपसी प्रेम सौहार्द्र के साथ मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के लिए एेसे आयोजनों का होना जरूरी है।
केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि खेलों में हार से निराशा नहीं हो बल्कि भविष्य में जीत लेने का संकल्प लेकर कोशिश करे। उन्होंने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में अनुशासन की भावना रख देश का नाम रोशन करे। आयोजन समिति के रमेश सोलंकी पा...