सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम में आईमाता के जयकारों के बीच जाजम स्थापना के साथ शुरू हुआ
सात दिवसीय आईमाता मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट, लिंराजपुरम की और से केएसएफ सी लेआउट में नवनिर्मित आईमाता मंदिर का सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार व आईमाता के जयकारों के बिच जाजम स्थापना के साथ शुरू हुआ।
पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जाजम स्थापना की बोली के लाभार्थी नन्दूलाल गहलोत व अमराराम काग परिवार ने समस्त कार्यकारिणी सदस्य, ट्रस्टी, बलेपेट बडेर के अध्यक्ष हेमाराम पंवार, हेब्बाल बडेर के अध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ की उपस्थिति में जाजम की स्थापना की।
धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के जयकारों की गूंज से वातावरण गुंजायमान हो उठा। गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी, महिलाओं ने मंगल गीत गाए। सोमवार को सुबह 8 बजे से गणपति एवं नवग्रह पूजन,हवन प्रारंभ होगा। हवन अनुष्ठान 15 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से सायं ...