सांडिया मार्ग पर स्थित हनुमान जी की बेरी पर भजन संध्य का आयोजन आज
बगड़ी नगर| कस्बे के सांडिया मार्ग पर स्थित हनुमान जी की बेरी पर मंगलवार शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। दिलीप पंचारिया ने बताया कि इसकी तैयारी में नारायणलाल चौधरी, चैनाराम सोलंकी, कालूराम चौधरी, नाथूराम सीरवी, बोहराराम सीरवी आदि जुटे हुए है।