सीरवी समाज का आईमाता मंदिर निर्माण सराहनीय: जार्ज (देश भर के श्रद्धालुओं ने की शिरकत)
बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ लिंगराजपुरम में चल रहे आईमाता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरूवार को बडेर भवन में वास्तुशांति हवन का आयोजन हुआ।
पुरे दिन चले इस हवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतिया दी। समारोह स्थल दक्षिण अयोध्या खेल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में सीरवी सेवा संघ की और से सीरवी समाज की संस्थाओं एवं बडेरों के साथ जांगिड़ समाज, कुमावत समाज, प्रजापत समाज आदि समाजों का सम्मान किया गया। जिसके तहत विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों का शॉल, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
बेंगलुरु विकास मंत्री के.जे. जार्ज स्थानीय पार्षद लावण्या गणेश रेड्डी विशेस रूप से शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों का सम्मान हुआ। जार्ज ने कहा कि सीरवी समाज ने आई माता मंदिर का निर्माण कर अपने धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया है। समाज के लोग अपनी मेहनत एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। लावण्या रेड्डी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
संघ के अध्यक्ष पी. लक्ष्मण पंवार, उपाध्यक्ष नारायाणलाल परिहार,रतनलाल गहलोत, कोषाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, सचिव अरमचन्द सानपुरा, सहसचिव हनुमान राम राठौड़ सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
वहीं, बुधवार रात्रि आयोजित भजन संध्या में अनिल सेन, हमीरा राम राईका, सोनल राईका एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041
[URIS id=594]