जैतारण/भाकरवास/ सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदशिनी का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अनेक विज्ञान आधारित , पर्यावरण आधारित, नयी तकनीक एवं भविष्य की ज़रूरतों पर आधारित मोडल व प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। यह आयोजन शिक्षा का वो उदाहरण है जिसमें एक तरफ़ अच्छे मार्क की होड़ लगी है तो दुसरी तरफ़ समय की ज़रूरत। यह आयोजन विद्यालय द्वारा इसलिए किया जाता है ताकि विद्यार्थी की शिक्षा प्रायोगिक ज्ञान आधारित हो न कि रटने की प्रवृति हो। इस आयोजन में ऐसे टोपिक का समावेश किया गया जो उनके वर्तमान शैक्षिक स्तर के समकक्ष हो तथा जिनसे इनका कौशल विकास अच्छे से हो। इसमें बच्चों के जितने भी मोडल्स या प्रोजेक्ट है वे सभी उनकी रुचि अनुसार उनके द्वारा बनाये गए। ये जानकारी MD स्कूल के लक्ष्मण जी द्वारा दी गई।सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम प्रतिनिधि दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बटूर तमिलनाडु।