सोजत | निकटवर्ती ग्राम सांडिया स्थित दूध की डेयरी के भवन के चोरों ने ताले तोड़ कर नकदी, इन्वर्टर, बैटरी व दूध की बरनिया चुरा कर ले गए। डेयरी व्यवस्थापक चंदाराम पुत्र बालूराम सीरवी निवासी रनिया बेरा सांडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई की रात्रि को चोर डेयरी भवन का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 20 हजार रुपए नकद, इन्वर्टर, बैटरी व दूध कर बरनिया चुरा कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।