सीरवी समाज सेवा समिति की ओर से माही बीज जोश और उत्साह के साथ मनाई गई बीज को लेकर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित आई माता मंदिर से अलसुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से माता जी की विशेष आरती की गई।
इसके बाद सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने सिर पर कलश धारण कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जो सिंधी कॉलोनी सत्य नारायण मार्ग सराफा बाजार सोमनाथ मंदिर सूरजपोल नहर रोड होते हुए सीरवी किसान छात्रावास पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीतों का गायन करते हुए और युवा भजन मंडली होने आई माता के जयकारे लगा कर माहौल भक्तिमय बना दिया कई। युवाओं ने करतब दिखा कर लोगों में जोश भर दिया।
शोभायात्रा के सत्यनारायण मार्ग पर पहुंचने पर खींवराज होम्बर,रामलाल सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी,मोहनलाल कानाराम,घीसुलाल राठौर स्वरूपराम, राजाराम सहित समाज बंधुओं द्वारा कई स्थानों पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रेम प्रकाश हाम्बर, हीरालाल चोयल,धनाराम परिहार,पुखराज बाडसा, धनाराम परिहार,नारायणलाल बगताराम,रतन लाल कानाराम घीसूलाल,प्रवक्ता बलवीर सीरवी, महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला गहलोत, सुनीता, कौशल्या,अमराराम राठौड़,गोपाल सीरवी, मांगीलाल राठौर सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे।
◆झांकियों में हुई आई माता की जीवनी।
शोभायात्रा के दौरान समाज की ओर से राम दरबार गुललाराम महाराज, राधा कृष्णा,सरस्वती माता, हल का बडला,रोहिदास, भारत माता, शिव पार्वती सहित कई देवी-देवताओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्त समाज, भूण हत्या अभिशाप, का संदेश देने वाली कई झांकियां सजाई गई वही आई माता की जीवनी को जीवित करने वाली झांकी को देखने की समाज बंधुओं में भीड़ लगी रही।
◆ ढोल की थाप पर थिरकाये कदम ।
कार्यक्रम के दौरान समाज की ओर से कई स्थानों पर गैर नृत्य किया गया जिसमें समाज बंधुओं ने ढोल की थाप पर परंपरागत वेशभूषा में गोला बनाकर दल ढाईडो ढाईडो की आवाज में जमकर नृत्य किया।गैरियो का नृत्य देख दर्शकों में नए जोश का संचार हुआ।
◆ धर्म सभा में युवाओं युवाओं को किया सम्मानित। शोभायात्रा के सीरवी छात्रावास पहुंचने पर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी सीरवी,नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी,जिला खेल अधिकारी अगराराम चौधरी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद गैर नृत्य करने वाले गैर मंडल, क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम, कलश यात्रा में भाग लेने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अंत में प्रसादी के लाभार्थी मांगीलाल पुत्र हकाराम चोयल, तथा माता जी के वरघोड़े के लाभार्थी लक्ष्मण राम पुत्र कानाराम वर्फ़ा अश्व के लाभार्थी कानाराम पुत्र दौलाराम भायल, जगदीश पुत्र पुखराम, माता जी के हार के लाभार्थी लुम्बाराम पुत्र भैराराम गहलोत को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।