मध्यप्रदेश । बडग्यार / धार जिले कि कूक्षी तहसिल के ग्राम बडग्यार में शनिवार को सिर्वी समाज के द्वारा बिज धुमधाम से मनाई गई। मुख्य यजमान दुधालाल मुकाती ने आई माता मंदिर में गादी चढ़ाई । इससे पुर्व ग्राम मे पधारे बालीपुर के संत श्री योगेशजी महाराज का सिर्वी समाज के द्वारा स्वागत किया गया। तथा त्रिवेणी चौक से जुलुस निकालकर आई माता मंदिर में समापन किया। पश्चात सिर्वी समाज के द्वारा सामाजिक चंदा इकट्ठा कर लाए गए चादी के नए छत्र पुरे विधि विधान व मंत्रोऊचार के साथ आईमाता मंदिर में स्थित गादी पाठ को चढाए गए।फिर महाआरती कर प्रसादी वितरित हुई। पश्चात संत श्री योगेशजी महाराज के आशीर्वचन हुए।वही शाम को पर्व पर समाज का सामूहिक भोज हुआ।कार्यक्रम मै ग्राम के सकल पंचो, ग्राम ईकाई समिति, त्रिवेणी चौक के नागरिको , चादनी चौक गरबा मण्डल, सहित समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।
( मंदिर से चोरी हुए थे चादी के छत्र )
गौरतलब है कि बडग्यार के आई माता मंदिर मै ४ जुलाई २०१८ की रात्री मे मंदिर से चोर दरवाजे का ताला तोडकर गादी पाठ पर स्थित चादी के छत्र सहित अनेक आभुषण चोरी करके ले गए। जिसके बाद सिर्वी समाज कि आस्था आहत हुई व बिना छत्र के सिहासन शोभित नही होने पर सामाज के लोगो ने बैठक कर नए छत्र लाने पर विचार विमर्स हुआ तथा ग्राम वरिष्ठजनो ने आगे आकर अपनी स्वेच्छा से चंदा दिया। जिसके बाद नए छत्र लाकर मंदिर मै स्थित सिहासन पर चढाए गए।
पन्नालाल मुलेवा सिर्वी ग्राम बडग्यार पोस्ट कापसी तहसिल कूक्षी जिला धार मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर 9630041920