Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

बेंगलूरु के सुंकदकट्टे आई माता मंदिर में सीरवी समाज के सहयोग से श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान आयोजित श्रीराम कथा

 

बेंगलूरु के श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान एवं सीरवी समाज के सहयोग से सुंकदकट्टे आईमाता मंदिर में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव के छठे दिन पंडित पवन महाराज द्वारा राम कथा का शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि रामकथा शशि किरण समाना। उक्त चोपाय गुरूवार को राम कथावाचक श्री पंडित पवन जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि द्वापर, त्रेता आदि युगों में हजारों व लाखों वषोंर् तक राम के नाम लेने से फल की प्राप्ति होती थी। लेकिन कलीयुग में पुरुषोत्तम मास में एक दिन भी श्रद्घा से भक्त राम के नाम ले लेते हैं तो उसे शिघ्र फल की प्राप्ति हो जाती है। कहा कि ज्ञान का मार्ग भोले शंकर, भक्ति का मार्ग काग भुषण्डी और सरनागत मार्ग को तुलसीदास ने प्रसस्त किया है। कहा कि राम कथा कामधेनु के अमृत समान दुध के तरह होता है। इसका स्मरण मात्र से कल्याण होना तय है। कहा कि राम कथा सुनने से अन्दर के विकार नष्ट होकर सुख की अनुभुति प्राप्त होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान का प्रत्यक्ष सेवा यज्ञ से संभव है। कहा कि प्रभु के सरण में जाने से सौ जन्मों की व्यथा मिट जाती है। साथ ही कैकई व दशरथ संवाद तथा राम के वनवास गमन की कथा सुनाई जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु द्रवित हो गए।