बडेर बास निवासी निकिता पुत्री मनोहर सीरवी ने सीए की अंतिम परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी। निकिता के पिता भी 1993 चार्टर्ड अकाउंटेट है। आपने अपना परिवार, समाज, जिले, राज्य का नाम रोशन कर समाज को गौरवान्वित किया। निकिता सीरवी को इस उपलब्धि पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत परिवार की और से हार्दिक बधाई तथा भविष्य में निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की मंगलकामना।