बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम के तत्वावधान में आईमाता मन्दिर के सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मंलगवार को रूद्र पूजन व हवन आदि अनुष्ठान हुए।
अनुष्ठान में अलग अलग क्षेत्र के सदस्यों ने जोड़े सहित शामिल होकर आहुतिया दी। भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ महाशिवरात्रि मनाई और बारी बारी से हवन में भाग लिया। हवन में शामिल होने वाले जोड़ों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आचार्य ने महाशिवरात्रि पर्व एवं रूद्र यज्ञ की महिमा के बारे में बताया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संघ भवन में यज्ञशाला के पास ही शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई और भक्तों द्वारा अभिषेक भी किया गया। महोत्सव में शामिल होने के लिए आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के बेंगलुरु पहुँचने पर सीरवी सेवा संघ के अध्यक्ष पी. लक्ष्मण पंवार, उपाध्यक्ष नारायाणलाल परिहार, सचिव अमरचंद सानपुरा, प्रभुराम काग, नारायाणलाल चोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अगवानी की। सहसचिव हनुमानराम राठौड़ ने बताया कि शाम से सत्संग, भजन-संध्या एवं बोलियों का कार्यक्रम हुआ।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041