अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा एवं सीरवी परगना चेरिटेबल ट्रस्ट जैतारण के तत्वावधान में आयोजित भाकरवास गांव के सीरवी इंटरनेशनल स्कूल में द्वितीय अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता में 2 हजार 96 खिलाडिय़ों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता भाग लिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीरवी समाज धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि खेलों में आपसी प्रेम सौहार्द्र के साथ मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के लिए एेसे आयोजनों का होना जरूरी है।
केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि खेलों में हार से निराशा नहीं हो बल्कि भविष्य में जीत लेने का संकल्प लेकर कोशिश करे। उन्होंने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में अनुशासन की भावना रख देश का नाम रोशन करे। आयोजन समिति के रमेश सोलंकी पाटवा अध्यक्ष मल्लाराम सीरवी ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गुणाराम सीरवी, रामलाल सानपुरा, हुणतराम पृथ्वीपुरा, अशोक सेपटा, रतनाराम परिहार, बाबूलाल बर्फा, जिला खेल अधिकारी अगराराम सीरवी,सांगावास संग्राम चौधरी, बेड़ कलां सरपंच तुलसाराम सीरवी, बिरोल उपसरपंच आेमप्रकाश सीरवी आदि मौजूद रहे।