कासारवाड़ी/आ.प्र./ हर त्यौहार को सामाजिक जिम्मेदारी से मनाने के संकल्प के कारण होली में भी प्राकृतिक रंगो के साथ रंग खेलने,पानी की बचत व स्वच्छ भारत का सुन्दर सन्देश देते हुए प्रतिवर्ष की तरह सीरवी क्षत्रीय समाज,कासारवाड़ी द्वारा होली महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. यहाँ राजस्थानी गैर नृत्य को देखने पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ शहरवासी कासारवाड़ी में शुक्रवार 2 मार्च की शाम को आईमाता मन्दिर के सामने वाले प्रांगण में जमा हुए थे। हर मेहमान का दूध की ठंडाई व मिठाई से स्वागत किया गया। राजस्थानी होली देखने अन्य लोगों की भीड़ थी। यहाँ केवल प्राकृतिक रंग (हर्बल कलर) का ही प्रयोग किया गया और पानी का प्रयोग न करते हुए पानी-बचत का सन्देश भी दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समाज बन्धुओं ने सारा परिसर स्वच्छ कर स्वच्छता का भी सन्देश दिया। होली महोत्सव के आयोजन में सीरवी क्षत्रीय समाज के सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किये। इस अवसर पर चंदूलाल भायल, लालाराम चोयल, उमेश गेहलोत, शेषाराम भायल, कालूराम पंवार, मोहन परिहार, प्रेमराज रूपाराम चोयल, हीरालाल पंवार आदि समाज के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि मनोहर सीरवी राठौड़ संपर्क 9964119041