कुक्षी । अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संघठन के नेतृत्व में श्री आईमाताजी के मंदिरों में घटित हुई चोरि की घटनावो में लिप्त चोरों को पकड़ने में नाकाम रहा । पुलिस प्रशासन के विरोध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पुलिस महानिरीक्षक के नाम का ज्ञापन समाज के प्रदेश संरक्षक डॉ. यू. के. भायल, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुकाती जिलाध्यक्ष टीकमचंद पवार, तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल, मनावर तहसील अध्यक्ष अशोक राठौर एवं समाज के वरिष्ठजनो की मौजूदगी में एस. डी. एम. महेश बड़ोले को सौपा । ज्ञापन का वाचन प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र सिर्वी ने किया ज्ञापन में दर्शाया गया कि कुक्षी तहसील सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न ग्राम कापसी, बड़ग्यार, बाग़ व दलपुरा में विगत दिनों श्री आईमाता के मंदिरों में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताले तोड़ कर चोरी की घटनावो को अंजाम देकर सोने चांदी के आभूषण व नगद राशि दानपात्रों से चुरा ले गए। सिर्फ आईमाताजी के मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनावो को लेकर मध्यप्रदेश सिर्वी समाज मे आक्रोश बना हुवा है । अखिल भारतीय सिर्वी महासभा इस प्रकार की घटनावों की कड़ी निंदा करता है । निरन्तर अलग अलग ग्रामो में सिर्फ आईमाताजी के मंदिरों में ही चोरी होना और चोरों का एक माह पश्चात भी न पकड़े जाना पुलिस प्रशासन की लापरवाही प्रदर्शित करता है । इससे पूर्व नगर के गणगौर पैलेस में कुक्षी तहसील के 22 ग्रामो से सिर्वी समाज जन बड़ी संख्या में एकत्रित हुए वहां समाज के मंदिरों की सुरक्षा तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । डॉ यू के भायल, टीकम पंवार, विक्रम चोयल व कांतिलाल गहलोत ने मंर्गदर्शन दिया । पश्चात आईमाता की जयकार के साथ पुलिस प्रशासन होश में आवो चोरों का पता लगावो आदि गगन भेदी नारो के साथ बाइक रैली गणगौर पैलेस से प्रारम्भ हुई जो कृषि उपज मंडी,सुतार मोहल्ला, सिर्वी मोहल्ला, मुख्य बाजार, जवाहर चौक, दाताहरी मंदिर, पड़ाव, पुलिस थाने, सिनेमा चौपाटी, विजय स्तम्भ होकर एस डी एम कार्यालय पहुची । यहां सभा को संबोधित करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुकाती ने कहा कि सिर्वी समाज की धैर्यता की परीक्षा प्रशासन न ले । चोरों ने आराध्य देवी आईमाताजी के मंदिरों में चोरी के साथ समाज की भावनावो को आघात पहुचाया है । पुलिस प्रशासन समय सीमा में मंदिर चोरों का पता लगाएं अन्यथा मजबूरन समाज को बड़े आंदोलन की राह पकड़ना पड़ेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । इस अवसर पर संरक्षक कैलाश काग, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश भायल, तहसील संरक्षक गोपाल पंवार, वरिष्ठ समाज सेवी हेमाजी बरफा, तेजा भायल, भगवान बरफा, आनंदीलाल गहलोत सहित कुक्षी तहसील के 22 ग्रामो से समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे । रैली का नेतृत्व तहसील कोषाध्यक्ष जितेंद्र शिंदे, उपाध्यक्ष राजेश राठौर, सचिव रणछोड़ पटेल, युवा प्रकोष्ठ प्रमुख विष्णु बरफा व नगर इकाई अध्यक्ष बाबूलाल काग ने किया व आभार तहसील महासचिव हीरालाल हम्मड ने माना । जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी खेमराज बरफा व पन्नालाल मुलेवा ने दी ।
मनोज काग मध्यप्रदेश