Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

हवन-अनुष्ठान से आईमाता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुरू

बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम की और से केएसएफसी लेआउट में नवनिर्मित आईमाता मंदिर का सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं आईमाता के जयकारों के बीच शुरू हुआ। गणपति एवं नवग्रह पूजन तथा हवन अनुष्ठान किया गया।

सचिव अमरचन्द सानपुरा ने बताया की पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान धनाराम सेपटा, सुरेश कुमार चोयल एवं राजुराम मुलेवा सजोड़े ने हवन में आहुति दी। हवन में अन्य यजमान सजोड़ों ने भी आहुतियां दी। आईमाता मन्दिर के सामने संघ भवन में बनाए यज्ञशाला में आठ हवन कुंड में दिन में तीन अलग अलग पारियों में हवन चल रहा हैं। हवन अनुष्ठान में 15 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे सायं 6 बजे तक लगभग 400 यजमान जोड़ें आहुतियां देंगे। मंगलवार को रूद्र पूजन हवन होगा। अध्यक्ष पी. लक्ष्मण पंवार, उपाध्यक्ष नारायाणलाल परिहार, रतनलाल गहलोत, कोषाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, सह सचिव हनुमान राठौड़, चोलाराम चोयल, पोकरराम बर्फा, प्रभुराम काग, उदाराम आगलेचा, बाबूलाल राठौड़, रामलाल पंवार, चिमनाराम पंवार सहित नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल, गैर मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041