सोजत रोड | स्थानीय सीरवी छात्रावास के अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सीरवी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके क्षेत्र के 40 गांवों के समाजबंधु मौजूद थे। उपाध्यक्ष चेलाराम सैणचा,सचिव चुन्नीलाल पंवार,सह सचिव शेराराम हाम्बड़,कोषाध्यक्ष सोहनलाल मुलेवा व सह कोषाध्यक्ष तरूण सीरवी को चुना गया। इस मौके आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीरवी ने कहा कि वो पूरी निष्ठा व लगन से काम करेंगे। छात्रावास में आेर बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। कार्यकारिणी में सलाहकार के रूप में देवाराम सैणचा, लखाराम भायल, मेघाराम बर्फा, मांंगीलाल सोलंकी, नाथूराम गहलोत, ढगलाराम गहलोत, नारायणलाल बर्फा, पेमाराम, प्रकाश सैणचा, जोधाराम, उदाराम, रतनलाल फौजी, सीताराम सीरवी, कानाराम सीरवी को नियुक्त किया गया।