कर्नाटक । सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट नेटगेर गेट की आम सभा में नवीन कार्यकारिणी का गठन दिनांक 2 फरवरी 2018 को श्री देवारामजी हाम्बड़ के गृह निवास पर यह बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समाज बंन्धुओं ने सर्वप्रथम श्रीमान् श्री जगदीश जी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा,जिसमें मौजूद समाजबंधुओं ने सर्वसहमति से जगदीश जी को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया।
नई कार्यकारिणी में चुने गये पदाधिकारियों व् कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-
अध्यक्ष – श्री जगदीश जी हाम्बड़
सचिव – श्री हीरालाल जी गहलोत
उपाध्यक्ष – श्री मंगलजी बर्फा
कोषाध्यक्ष – श्री मांगीलाल जी भायल
सहसचिव – धर्मारामजी
सह कोषाध्यक्ष – खुमाराम जी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जगदीश जी एवं सचिव हीरालालजी ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कार्यकारिणी सबके सहयोग व् मार्गदर्शन से समाज का चहुँमुखी विकास करने के साथ ही समाज की एकता को मजबूती प्रदान करेगी।निर्वतमान अध्यक्ष श्री शिवलाल सैणचा व सचिव श्री देवा राम हाम्बड़ ने अपने कार्य काल में हुए कार्यो में सहयोग के लिये हृदय से आभार व्यक्त किया! नई कार्यकारिणी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं तथा माँ श्री आईजी को साक्षी मानते हुए समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने की आशा के साथ मिटिंग सम्पन्न हुई। यह जानकारी मंगल बर्फा बेंगलूरु कनकपुरा ने दी