बेंगलुरु / आई पंथ के धर्मगुरु दिवान श्री माधव सिंह ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम हैं। जैसे-जैसे समय परिवर्तित होता है, उसी के अनुसार रीती-रिवाजों में भी बदलाव होता है। वे हनुमंतनगर में धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नियम परिवर्तन के जरिये सामाजिक कुरीतियों व अन्धविश्वास मिटाने की पहल की गई।
आज भी सामाजिक आयोजनों में मादक पदार्थों के सेवन के लिए मनुहार किया जाता है, यह ठीक नहीं है। नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के राष्ट्रीय संयोजक गोपाराम चौधरी ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से जारी अभियान से परिवर्तन आया है, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
इस मौके पर ताराराम नारायाणलाल गहलोत, थानाराम गहलोत, बिरमराम सोलंकी, प्रेम किशोर बर्फा, हेमंत कुमार, पुनाराम भायल आदि मौजूद रहे।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041