Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

“सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” ने चार स्कूलो व एक छात्रावास मे कुल 5 आरओ वॉटर सिस्टम व कूलर किये भेटः-

दिनांक 05.05.2018 को हमारे समाज की प्रवासी समित “सीरवी परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” की तरफ से जोधपुर के बिलाड़ा परगना क्षेत्र (अपनी मातृभुमि) मे कुल 5 आरओ वॉटर सिस्टम व कूलर भेट किये है।

समिति के अध्यक्ष महोदय ने बताया कि बच्चो के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए शुध्द जल पीना आवश्यक है। बिलाड़ा एवं आस-पास के क्षेत्रो मे कई दशको से पीने हेतु खारा पानी (स्थानीय भूजल) ही उपयोग मे जा रहा है जिसमे फ्लोराईड की मात्रा अधिक होने से व्यक्ति का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पूर्ण रुप से विकसित नही होता है।

बिलाड़ा परगना क्षेत्र के भूजल मे फ्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक है तथा वर्तमान मे दांतीवाड़ा प्रोजेक्ट द्वारा की जा रही जलापूर्ती पर्याप्त नही होने से जलदाय विभाग द्वारा आस-पास के नलकूपो के खारे पानी को मिक्स करके जलापूर्ती की जा रही है जो पानी आरओ सिस्टम द्वारा फिल्टर करना जरुरी है।

अतः फ्लोराईड एवं फ्लोरोसिस युक्त पानी से निजात दिलवाने के उद्देश्य एवं स्कूली बच्चो के शारीरिक व बौद्धिक विकास को लेकर समिति द्वारा जरुरतमन्द कुल 4 स्कूलो तथा 1 छात्रावास मे आरओ वॉटर सिस्टम व कूलर लगाने का निर्णय लिया गया ताकि बच्चो को शुद्ध जल प्राप्त हो सके।

इसी क्रम मे श्री आईजी विद्या मन्दिर, बिलाड़ा, सीरवी छात्रावास, बिलाड़ा व आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा के साथ ही गांव उदलियावास व भावी मे भी आरओ एवं वॉटर कूलर मशीने भेंट की जिससे हजारो छात्र-छात्राऐं शुद्ध एवं ठण्डे जल से लाभान्वित होंगे।

”सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” का किया सम्मानः-
श्री आईजी विद्या मन्दिर, बिलाड़ा मे आयोजित सम्मान समारोह मे सीरवी शिक्षा समिति, बिलाड़ा के उपाध्यक्ष व RSS के जोधपुर जिला सह चालक “श्रीमान दलपतसिंह जी हाम्बड़” साहब सहित प्रांतीय अध्यक्ष, अ.भा.सीरवी महासभा (राज.) श्री धन्नाराम जी लालावत, जिला उपाध्यक्ष श्री तरुण जी मुलेवा, सी.न.मं.प.समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री देवीसिंह जी भीवराज, आईजी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल जी आगलेचा, सचिव श्री जवरीलाल जी, श्री ओमप्रकाश लालावत, कोटवाल श्री पेमाराम जी, कालुराम जी हाम्बड़, साहब ने “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” की अति सराहनीय सेवाओं के लिए समिति के अध्यक्ष ‘श्री गोपाराम जी काग’ सहित समिति के उपस्थित पदाधिकारी श्री लक्ष्मणराम जी (रनिया बेरा), हरजीराम जी बर्फा, आनदंराम जी राठौड (खारिया मिठापुर) ईत्यादि को साफा व माला पहनाकर समिति का अभिनन्दन व स्वागत किया तथा इस परोपकार के लिए योगदान देने वाले समस्त भामाशाहो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं इसी क्रम मे बिलाड़ा के साथ ही गांव भावी, उदलियावास व खारिया मीठापुर मे भी खुसी की लहर के साथ ग्रामिणो व विद्यार्थियों ने तहेदिल से समिति का स्वागत किया गया।

“सीरवी छात्रावास, बिलाड़ा” मे पूर्व से निर्मित शौचालय की व्यवस्था को सुव्यस्थित करने क्रम मे अलग से शौचालय (सुलभ कॉम्पलेक्स) बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके बारे मे सम्मान समारोह के अवसर पर संचालक समिति द्वारा आग्रह करने पर “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” के भामाशाहो की तरफ से कुल पांच लाख रुपये के ओर योगदान देने का घोषणा की है।

सीरवी छात्रावास, बिलाड़ा व श्री आईजी विद्यामन्दिर स्कुल, बिलाड़ा के साथ ही श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा के निर्माण मे “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” के भामाशाहो का ऐतिहासिक योगदान रहा है एवं आगे भी सदैव मिलता रहेगा।

निःशुल्क आंखो के ईलाज का शिविरः-

सम्मान समारोह मे समिति के अध्यक्ष श्री गोपाराम जी काग ने बताया कि समिति के तत्वावधान मे बिलाड़ा परगना क्षेत्र मे शीघ्र ही आंखो के ईलाज का निःशुल्क शिविर आयोजित किया जायेगा।

”सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” जो कि बिलाड़ा परगना की “संरक्षक समिति” है जिसके द्वारा अपने गत 5 वर्षो के कार्यकाल मे बैंगलोर शहर के साथ ही हमारे बिलाड़ा क्षेत्र के समाज विकास के हर कार्य (शिक्षा, चिकित्सा (एम्बुलेन्स सेवा), गरीब बच्चो के ईलाज / शिक्षा सहायता व विभिन्न धार्मिक / सामाजिक कार्यो) मे ऐतिहासिक योगदान दिया गया है।
धन्यवाद
प्रेषकः-ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर