राजस्थान । सीरवी समाज के युवाओं की और से सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाई जा रही है। जो औरों के लिए भी प्रेरणास्पद है जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बनाए गए श्री आईजी सीरवी राष्ट्रीय सेवा समिति वाट्सएप गु्रप ने पिछले एक साल में गरीब परिवार एवं विद्यार्थियों के लिए एक लाख से ज्यादा की आर्थिक सहायता देकर एक मिसाल कायम की है इस ग्रुप में अलग-अलग राज्य एवं क्षेत्रों से जुड़े युवाओं के सहयोग से कई जरूरतमंदों को सहायता मिली है।
इस तरह लोगों की मदद कर रहा ग्रुप॥
जानकारी के अनुसार सीरवी समाज के युवाओं नें 18 जनवरी 2017 को वाट्सएप पर बनाया गया श्री आईजी सीरवी राष्ट्रीय सेवा समिति नाम के ग्रुप अब क्षेत्र के युवाओं के लिए मिसाल बन गया है दिनांक 9 सित्मबर 2017 को संतोष जी सीरवी, बिलाडा के पास जेतिवास जैलवा गाँव मे निवास करती है। उनके चार बच्चे है जो छोटे है बहन संतोष जी विधवा अपंग एवं आर्थिक स्थिति से भी कमजोर है जिसके कारण वो आपने परिवार का लालन-पालन करने मे पूर्णता समर्थ नही है संतोष जी के परिवार के लिए इसी ग्रुप के माध्यम से 46,000 हजार रुपए की सहायता राशि जुटाई गई। इसके अलावा जयपुर में सीरवी छात्रावास का निर्माण हेतु समाज द्वारा किये गए आयोजनों मे जाकर समाजि बंधुओं से 85,000 कि घोषणाए करवाई । एवं गरीब विद्यार्थियों के लिए 19 नवम्बर 2017 को बिलाडा नवयुवक मंडल ने आस पास के 13 गाँव मे जरूरतमंद विधार्थियों का सर्वे करके 40 बच्चो का चयन किया तथा 19 नवम्बर 2017 को बिलाडा मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई उसमे समिति ने सभी 40 विधार्थियों को आपनी ओर से एक एक बैग, एक-एक डाॅक्युमेन्ट फाईल एवं 5 विधार्थियों को 15,000 कि छात्रवृत्ति प्रदान की जिसकी बदौलत यह ग्रुप शहर में युवाओं के साथ-साथ मानव समाज के लिए प्रेरणास्पद बनता जा रहा है।