बेंगलुरु / यहाँ के लिंगराजपुरम में श्री आईमाताजी बडेर मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में मैसूरु के श्री आईजी गैर मण्डल का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में मण्डल के सदस्यों ने बेहतरीन गैर नृत्य प्रस्तुत किया व राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखलाई। नरेन्र्द राठौड़ ने बताया कि लिंगराजपुरम बडेर की तरफ से गैर मण्डल को कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पांच हजार एक सौ रुपए नगद राशि एंव यादगार के रूप में एक मेंमेंटो प्रदान किया, जो कि गैर मण्डल के अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने प्राप्त किया।
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041