मैसूरु / शहर के केआरएस रोड़ स्थित आईमाता मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर 12 फरवरी सोमवार को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। श्री आईजी सीरवी सेवा संघ के अध्यक्ष तिलोकराम परिहार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें भजन गायक एंड पार्टी की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह जानकारी श्री आईजी सीरवी सेवा संघ के सचिव रूपाराम राठौड़ ने दी
प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूरु के प्रतिनिधि *मनोहर सीरवी राठौड़* संपर्क 9964119041