बिलाड़ा| जैतीवास रोड़ स्थित हनुमान मंदिर रास्ते पर स्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने मिलकर गौरव पथ रोड़ के किनारे 21 पौधे लगाए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनोहरसिंह हांबड़, नगर मंडल अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़, प्रेम प्रकाश सीरवी, मोहनलाल भायल, छोटू सीरवी, गोविंद पंवार, जितेंद्रसिंह राठौड़, नरेंद्र सीरवी, जयराम मुलेवा, पेमाराम भाकरानी, घनश्याम पंवार आदि मौजूद थे।
बिलाड़ा | राउप्रावि आर्दश नगरी के परिसर में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान एसएमसी के दुर्गाराम देवासी, प्रधानाध्यापक आनंदराम सीरवी, कमला कुमावत, जीवाराम गर्ग, बक्साराम देवासी आदि मौजूद थे।