Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

दोस्तों व फ्रेंडशिप-डे के नाम रहा अगस्त का पहला रविवार

मैसूरु/ यहाँ के जनतानगर में रविवार को फ्रेंड्शिप-डे पर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। शहर के बाजारों में काफी संख्या में युवक-युवतियों का अपने अपने दोस्तों के लिए उपहार व हैंंड बैंड खरीदते देखा गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने आसपास रह रहे दोस्तों की कलाई पर फ्रेंड्शिप बैंड बांधा और दोस्ती को लम्बे समय तक निभाने का संकल्प लिया। ज्ञातव्य है कि यह फ्रेंड्शिप-डे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसके लिए कई माह पूर्व ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं। फ्रेंड्शिप संबंधी कोटेशन सहित अन्य प्रकार के उपहार खरीदने की हो़ड मची रहती है। इस बार भी रविवार को मैसूरु के बाजारों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शहर के एक व्यवसायी मनोहर सीरवी ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई दोस्त अपने दोस्तों के साथ कॉफी मग बनवाने लगे हैं और आजकल तो डिजिटल के जमाने में अलग अलग इलेक्ट्रानिक्स गिफ्टों की खूब मांग रहती है।फ्रेंड्शिप-डे मना रहे रवि नामक एक छात्र ने कहा कि फ्रेंडसशिप एक ऐसा दिन है, जब हम रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं। इस दिन सभी गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं। खुशबू नामक एक छात्रा ने कहा कि मेरे लिए दोस्त बहुत मायने रखते हैं, खासकर फ्रेंड्शिप वाला दिन हर साल अपने दोस्तों के साथ गुजारने का मन करता है। फ्रेंडशिप-डे को लेकर युवा काफी उत्साहित नजर आये। कोई होटल में, कोई पार्क में फ्रेंड्शिप-डे को स्पेशल अंदाज में मनाने में जुटा रहा।