Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

देवनगरी नारलाई मैं आगमन

बीकाजी तथा उनकी धर्मपत्नी के निर्वाण के पश्चात्‌ जग कल्याण हेतु समय के अनुसार एक बैल व कुछ धार्मिक पुस्तकें लेकर साध्वी के रुप में अम्बापुर से उतर की ओर रवाना हुई ।

जगह जगह पर एकांत स्थानों पर तपस्या करते हुए जीजी मेवाड़ राज्य की तथा (वर्तमान में पाली जिले में देसूरी तहसील में) देवनगरी नारलाई पधारी । देवनगरी नारलाई उस समय नाडूलाई अथवा नारदपुरी के नाम से प्रसिद्द थी । इस नगर से 10 किलोमीटर उतर – पश्चिम में नाडोल नगर चौहान राजवंश की राजस्थानी के रुप में विख्यात रहा है । देवनगरी नारलाई सिद्द- संतो की नगरी थी । इस नगर में ऐसे कई तांत्रिक , सिद्द तथा योगी थी जो केवल हठ के लिए दूसरे स्थानों से मन्दिर उड़ाकर लाते थे । जिसमें एक तपेश्वर महादेव का मन्दिंर है तथा दूसरा आदिनाथ भगवान (बीस देवता) का मन्दिर है । इस नगर में गोरखनाथ की तपस्या स्थली का मन्दिर भी विधमान है ।

इस देवनगरी में सभी धर्मों तथा जातियों के बीच लोग निवास करते थे । इस गांव में सीरवीयों का बाहुल्य था तथा सीरवीयों में भी परिहार गौत्र के सीरवीयों का आधिक्य तथा प्रभाव था ।

https://seervisamaj.in/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%a8/

आई माताजी के बारे में और पढ़ें – click here