Manohar Parihar, Pali +91 9950665634

वैदिक मंत्रोच्चार संग हवन में दी आहुतिया, अनुष्ठान में उमड़े श्रद्धालु

रायपुर मारवाड़ । निम्बेड़ा कला सीरवी समाज की बढेर में नवनिर्मित मंदिर में पाट स्थापना व मूर्ति प्रतिष्ठा को लेकर विविध अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सोमवार को नव कुंडीय यज्ञ शुरू हुआ। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के संग यजमानों ने हवन में आहुतियां दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय व प्रवासीबन्धु हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन के तहत बुधवार को सवेरे सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान का बधावणा होगा। समाज के लोगों द्वारा दीवान का स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जती पूना बाबा, जती प्रेमा बाबा भी शिरकत करेंगे। दोपहर में धर्म सभा होगी। रात्रि में भजन सन्ध्या का आयोजन होगा। गुरूवार को मूर्ति प्रतिष्ठा होगी। दोपहर में हवन पूजन के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर में आकर्षक संजावत की गई है। समाज के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव में पाली सांसद पीपी चौधरी, जिला प्रमुक पेमाराम सीरवी, यूआईटी अलवर सचिव बीएसएनल दिल्ली महाप्रबंधक दुर्गाप्रसाद सीरवी, सोजत विधायक शोभा चौहान सहित सीरवी समाज के प्रबुद्बजन शिरकत करेंगे।