सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास जैतारण में विद्यार्थियों ने स्नेह व प्रेम से मनाया “खेलो होली” महोत्सव आज
जैतारण/भाकरवास / होली का नाम आते ही सातों रंग हमारे दिलो दिमाग़ में छा जाते है। ऐसा लगता है मानो आज सतरंगी रंग अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे। ये मौक़ा था आज सीरवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जब होली खेली। वो आपस का स्नेह , वो एक दुसरे को रंग लगाना, पिचकारी पिछे भागना आदि निराले नज़ारों को देखा तो मानो आँखें ठहर गई। आसमान एक बार तो आसमानी न होकर बच्चों की ख़ुशी में गुलाबी बन गया। हर तरफ़ नज़र आ रहा था तो बस वो था होली का रंग और उसी रंग में रंगे हमारे विद्यालय के विद्यार्थी जो कि होली के रंगो में अलग ही नज़र आ रहे थे। सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की तरफ से बहुत बहुत बधाई और सुभकामना इन बच्चों को । दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।