बूसी कस्बे के श्री आईजी सेवा संस्था के द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस वर्ष 650 पौधे लगाने एवं उनके रखरखाव के लिए ट्री-गार्ड लगाने का संकल्प लेते हुए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सवेरे पशु चिकित्सालय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर पौधरोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी व संस्था के अध्यक्ष वेनाराम सीरवी ने दैनिक भास्कर के अभियान की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम को सर्वोच्च महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर सरपंच ज्योति परिहार, डॉ. नरेंद्र ठाकरे, पूर्व सरपंच दरगाराम घांची, मगनाराम मेघवाल, मोहनलाल चौधरी, मोहम्मद हुसैन, भैराराम चौधरी, भंवरसिंह बलिचा, जाकिर मोहम्मद, मांगीलाल आदि उपस्थित थे।
सम्बंधित खबर
About मनोहर सीरवी (राठौड़)
व्यवसाय : कमल भण्डार प्रोविजन स्टोर (मैसूर) राज्य : कर्नाटक जिला मैसूर, मरूधर मे : बेरा नवोड़ा, गाँव जनासनी/सांगावास , तहसील : जैतारण, जिला-पाली राजस्थान
View all posts by मनोहर सीरवी (राठौड़) →