सीरवी समाज ने अन्यदान पगड़ी रस्म में पौधे देने की शुरुआत की है। वर्तमान में दूषित हो रहे वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए जहां सरकार अपने स्तर से बदलाव प्रयासरत है। उसी तरह सीरवी समाज ने दुख की एक कड़ी में पर्यावरण बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। *भागसुर के दिवंगत पेमाजी गोविंद जी चोयल की पगड़ी रस्म* में भागसुर पंच व वरिष्ठ भगवान जी मुकाती , बाबुलालजी अगलेचा, जिला महासचिव गोविंद भायल उपस्थित रहे । *रामाजी मुकाती के पुत्र और विजय जी मुकाती के बडे भाई स्व संजय जी मुकाती (उचावद)के पकड़ी रस्म* मे पौधा दिया गया *हिरालाल भाई लक्ष्मण भाई काग की पूज्य माता जी स्व .रूप बाई काग(उचावद)* के *पकड़ी रस्म* मे पौधा दिया गया । * ।उपस्थित ज़िला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी,उचावद के पंच गण, समाज के वरिष्ठ बद्रीलाल जी चौधरी ,तहसील अंजड के उपाध्यक्ष पन्नालाल जी चौधरी, ज़िला सह सचिव कैलाश जी पटेल ,दिनेश जी गेहलोत,गोपाल जी परिहार ,लक्ष्मण जी बरफा ,रणछोड़ जी मुकाती ,जगदीश जी मुकाती,तहसील अंजड के महासचिव अशोक राठौर ,द्वारा मतृक परिवार को *पौधा भेट किया गया है।*
सम्बंधित खबर
About मनोहर सीरवी (राठौड़)
व्यवसाय : कमल भण्डार प्रोविजन स्टोर (मैसूर) राज्य : कर्नाटक जिला मैसूर, मरूधर मे : बेरा नवोड़ा, गाँव जनासनी/सांगावास , तहसील : जैतारण, जिला-पाली राजस्थान
View all posts by मनोहर सीरवी (राठौड़) →